Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kaiser Corporation share delivered 6000 percent return just in 6 months - Business News India

इस पेनी स्टाॅक ने 6 महीने में ₹1 लाख के निवेश को बना दिया ₹62.42 लाख

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज छह महीने में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर मालामाल किया है। इस शेयर ने छह महीने में 6,142.27% का जोरदार रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 May 2022 10:56 PM
हमें फॉलो करें

Multibagger penny stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज छह महीने में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर मालामाल किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को छह महीने में 6,142.27% का जोरदार रिटर्न (Stock return) दिया है। आज भी कंपनी के शेयर में तेजी रही और यह 4.94% चढ़कर 60.55 रुपये पर बंद हुए।  

छह महीने पहले 97 पैसे थी कीमत
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में लगातार गिर रहे थे। पिछले एक महीने में यह 46.34% का टूट चुका है। हालांकि, आज कंपनी के शेयरों में एक बार फिर तेजी नजर आई। बता दें कि छह महीने पहले इस शेयर की बीएसई पर कीमत महज 95 पैसे थी जो अब बढ़कर 60.55 रुपये का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने 6,142.27% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अब तक 1,973.63% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 2.92 रुपये से बढ़कर 60.55 रुपये का हो गया। 

निवेशकों को 62 लाख रुपये का फायदा
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 62.42 लाख रुपये हो जाती। वहीं, इस साल 2022 में अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब तक 20.73 लाख रुपये का फायदा होता।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें