ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessJiwanram IPO Listing today 18 sept on 30 percent premium then stock hits lower circuit share price 28 rupees low Business News India

लिस्टिंग पर निवेशकों को बड़ा झटका: 30% मुनाफा बुक करके धड़ाधड़ बेचने लग गए शेयर, ₹28 पर आया भाव

Jiwanram IPO Listing: जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर प्रीमियम पर लिस्ट हुए। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया।

लिस्टिंग पर निवेशकों को बड़ा झटका: 30% मुनाफा बुक करके धड़ाधड़ बेचने लग गए शेयर, ₹28 पर आया भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 12:45 PM
ऐप पर पढ़ें

Jiwanram IPO Listing: जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर प्रीमियम पर लिस्ट हुए। एनएसई एसएमई पर जीवनराम का शेयर प्राइस आज ₹30 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जो कि ₹23 के आईपीओ प्राइस से 30% अधिक है। हालांकि, मजबूत शुरुआत के बाद शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 28.50 रुपये पर आ गया। 

8 सितंबर को खुला था IPO
जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार, 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और मंगलवार, 12 सितंबर को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹23 प्रति इक्विटी शेयर तय किया। तीसरे दिन जीवनराम आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस 112.96 गुना था। जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज औद्योगिक सुरक्षा दस्ताने और परिधान का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी ने एक अत्याधुनिक प्रोडक्शन प्लांट बनाया और संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, जर्मनी और बेल्जियम को निर्यात करना शुरू किया।

लोन की EMI देने से बच रहे? SBI आपके घर भेजेगा चॉकलेट, बैंक ने बनाया अनोखा प्लान

Jiwanram IPO की डिटेल
जीवनराम आईपीओ ₹17.07 करोड़ का है। यह पूरी तरह से 74,22,000 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) कंपोनेंट्स नहीं है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है और इश्यू फेस वैल्यू का 2.30 गुना है। जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ लॉट 6,000 शेयरों का है। कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की 99.996% हिस्सेदारी है। आईपीओ के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 70.01% होगी।

5 दिन में 60% चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, हफ्तेभर में ₹200 के पार चला जाएगा भाव​​​​​​​

जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का वर्तमान में टर्नओवर ₹42 करोड़ है, कर पश्चात लाभ (पीएटी) ₹4 करोड़ और पीएटी मार्जिन 9.5% है, जो 20% की दर से बढ़ रहा है। इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर एफ़िनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि जीवनराम शेओदत्तराय इंडस्ट्रीज आईपीओ रजिस्ट्रार कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें