Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio s Q1 net profit zooms nearly 183 percent to Rs 2520 crores

पहली तिमाही में JIO के शुद्ध लाभ में भारी उछाल, 183 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ हुआ

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ जून तिमाही में लगभग 183 प्रतिशत उछलकर 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले...

Madan Tiwari नई दिल्ली, भाषा, Thu, 30 July 2020 09:07 PM
हमें फॉलो करें

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ जून तिमाही में लगभग 183 प्रतिशत उछलकर 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 891 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व भी 33.7 प्रतिशत बढ़कर 16,557 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 30 जून 2020 तक बढ़कर 39.83 करोड़ हो गई। इस दौरान प्रति ग्राहक कंपनी का औसत राजस्व 140.3 रुपये प्रति माह रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो की शुरुआत एक मजबूत और सुरक्षित वायरलेस व डिजिटल नेटवर्क बनाकर भारत में हर किसी को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ देने के दृष्टिकोण के साथ हुई। अब तेरह निवेशक, जिनमें सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों और वैश्विक निवेशक शामिल हैं, अब हमारे साथ यह दृष्टिकोण साझा करते हैं।'

उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप और विश्व स्तर पर प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स डिजिटल व्यवसायों के लिए अगले चरण की तेज वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। अंबानी ने कहा, 'हमारी वृद्धि की रणनीति सभी 1.3 अरब भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य पर केंद्रित है। हम भारत को डिजिटल सोसाइटी बनाने की प्रक्रिया में एक प्रमुख भूमिका निभाने पर केंद्रित हैं।'

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें