Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio become second largest telecom company beats airtel

Jio ने एयरटेल को पीछे छोड़ा, बनी देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी 

रिलायंस जियो ने मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के अधार पर भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। जियो ने अपनी सेवा शुरू करने के ढाई साल बाद ही यह मुकाम हासिल किया है।  जियो...

Jio ने एयरटेल को पीछे छोड़ा, बनी देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी 
हिटी नई दिल्लीFri, 26 April 2019 12:35 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो ने मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के अधार पर भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। जियो ने अपनी सेवा शुरू करने के ढाई साल बाद ही यह मुकाम हासिल किया है। 

जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30.6 करोड़ हो गई है। जियो अब केवल वोडाफोन-आइडिया से पीछे है, जिसके ग्राहकों की कुल संख्या 38.7 करोड़ है। वहीं, 28.4 करोड़ ग्राहकों के साथ एयरटेल अब तीसरे स्थान पर आ गई है। जियो ने 2 मार्च को 30 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को छुआ था। 

भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में 2 दशक तक बढ़त बनाए रखने के बाद एयरटेल अब पीछे हो गया है। पिछले साल के मध्य तक एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी थी। वोडाफोन-आइडिया के विलय के बाद एयरटेल ग्राहकों की संख्या के मामले में पीछे हो गई। रिलायंस जियो की तेज वृद्धि आक्रामक और बेहद सस्ते टैरिफ प्लान्स रहे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें