Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jewelers get brighter gold and silver prices too

ज्वेलरों की लिवाली से चमका सोना, चांदी के भी बढ़े भाव

विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 50 रुपये की तेजी के साथ 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 19 Feb 2018 07:15 PM
हमें फॉलो करें

विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 50 रुपये की तेजी के साथ 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 225 रुपये चढ़कर 39,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। शनिवार के कारोबार में सोने में 70 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी। गिन्नी की कीमत 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही। चांदी तैयार की कीमत 225 रुपये की तेजी के साथ 39,975 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 80 रुपये टूटकर 38,585 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। हालांकि, चांदी सिक्कों का भाव 1,000 रुपये टूटकर लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रह गया।
कमजोर डॉलर से बढ़ी सोने की मांग

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में डॉलर कमजोर होने से सर्राफा मांग बढ़ गई जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,346.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 16.66 डॉलर प्रति औंस हो गई।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें