Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet Airways suspends its operations in East and North East India only fourteen Airplanes lest in airlines Fleet

गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के बेड़े में अब बचे हैं सिर्फ 14 विमान

संकटग्रस्त जेट एयरवेज ने गुरुवार को पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत में अपने परिचालन को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। एयरलाइन के महज 14 विमान ही अब परिचालन में रह गए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में...

भाषा। मुंबई। Thu, 11 April 2019 08:08 PM
हमें फॉलो करें

संकटग्रस्त जेट एयरवेज ने गुरुवार को पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत में अपने परिचालन को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। एयरलाइन के महज 14 विमान ही अब परिचालन में रह गए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब एयरलाइन का अंतरराष्ट्रीय परिचालन के जारी रहने पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। यात्रा उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'पूर्वी क्षेत्र में जेट एयरवेज के सभी परिचालन निलंबित हैं। आज से कोलकाता, पटना, गुवाहाटी और क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों के लिए और वहां से अन्य जगहों के लिए किसी उड़ान सेवा का परिचालन नहीं किया जा रहा है।'

Read Also: नरेश गोयल ने लोन के लिए जेट एयरवेज की 26 फीसदी हिस्सेदारी रखी गिरवी

जेट एयरवेज के बेड़े में अब संचालित विमानों की संख्या मात्र 14 पर आ गई     
जेट एयरवेज ने संपर्क किए जाने पर कहा कि मुंबई-कोलकाता, कोलकाता-गुवाहाटी और कोलकाता के रास्ते देहरादून से गुवाहाटी के बीच की शुक्रवार की उड़ान को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड का काम किया जा रहा है। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की इस विमानन कंपनी के बेड़े में गुरुवार को विमानों की संख्या घटकर मात्र 14 पर आ गई। जेट का परिचालन जब अपने चरम दौर में था तब उसके विमानों की संख्या 123 थी।

Read Also: खुशखबरी: इंश्योरेंस क्लेम में देरी नहीं कर सकती कंपनियां, जानें बदले नियम

एयरलाइन अपने परिचालन को जारी रखने के लिए कड़े संघर्ष से गुजर रही है     
इससे पहले नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने पीटीआई-भाषा से फोन पर बातचीत में कहा, 'हमने जेट से ब्योरा मांगा है। डीजीसीए ने यह जानकारी मांगी है। ब्योरा मिलने के बाद हम इस पर गौर करेंगे।' फिलहाल जेट एयरवेज का नियंत्रण एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ के पास है। भुगतान संकट की वजह से एयरलाइन अपने परिचालन को जारी रखने के लिए कड़े संघर्ष से गुजर रही है। पट्टा किराए का भुगतान नहीं होने की वजह से उसके ज्यादातर विमान खड़े हो चुके हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें