Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jbm Auto has order for 5000 electric buses company share rallied more than 30000 percent in 10 year - Business News India

5000 इलेक्ट्रिक बस बनाने का है ऑर्डर, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 10 साल में 30000% का उछाल

जेबीएम ऑटो के शेयरों में पिछले 10 साल में 30000% से ज्यादा का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 6 रुपये से बढ़कर 1900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के पास 5000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर है।

5000 इलेक्ट्रिक बस बनाने का है ऑर्डर, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 10 साल में 30000% का उछाल
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 09:41 AM
पर्सनल लोन

बसें और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। जेबीएम ऑटो के शेयर 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1924.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह एक साल का नया हाई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1699.60 रुपये पर बंद हुए थे। जेबीएम ऑटो के पास अभी 5000 इलेक्ट्रिक बसें बनाने का ऑर्डर है। कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 30000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 

कंपनी के पास 5000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर
जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के पास 5000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर है। कंपनी वित्त वर्ष 2024 में करीब 2000 बसों की डिलीवरी करेगी। बाकी की इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी अगले साल की जाएगी। यह बात एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट में कही गई है। जेबीएम ऑटो के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत आर्या ने बताया, 'पिछली तिमाही में हमने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में बसों की डिलीवरी की है, यह हमारे लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट था। इस प्रोजेक्ट को हमने बहुत छोटी अवधि में पूरा किया। हम बेस्ट क्लास क्वॉलिटी और टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक बसें देश भर में डिलीवर करने के लिए काम कर रहे हैं।'

10 साल में शेयरों में 30000% का उछाल
जेबीएम ऑटो के शेयरों ने पिछले 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2014 को 6.20 रुपये पर थे। जेबीएम ऑटो के शेयर 8 जनवरी 2024 को 1924.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 30000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में जेबीएम ऑटो के शेयरों में 1600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 111.78 रुपये पर थे, जो कि अब 1924.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेबीएम ऑटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 482.20 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें