जापान की कंपनी ने बनाई उड़ने वाली कार, 1 मिनट तक रही हवा में

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की...

एजेंसी एबीको Mon, 5 Aug 2019 05:21 PM
हमें फॉलो करें

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही।

यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं। इसका परीक्षण सोमवार को एनईसी की इकाई में किया गया है। इस दौरान यह 3 मीटर (10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें