ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessITC share surges on record high today 383 rupees 5 expert says buy stock may go up 400 rupees Business News India

रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक: 5 ब्रोकरेज ने एक साथ बोला- ₹400 के पार जाएगा भाव, खरीद लो

सिगरेट से आटा तक बनाने वाली वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) के तिमाही नतीजों से निवेशक गदगद हैं। नतीजों बाद तेज खरीदारी की वजह से सोमवार को ITC का शेयर भाव 1% चढ़कर 388.20 रुपये पर पहुंच गया।

रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक: 5 ब्रोकरेज ने एक साथ बोला- ₹400 के पार जाएगा भाव, खरीद लो
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Feb 2023 04:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ITC Stock Price: सिगरेट से आटा तक बनाने वाली वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) के तिमाही नतीजों से निवेशक गदगद हैं। नतीजों बाद तेज खरीदारी की वजह से सोमवार को ITC का शेयर भाव 1% चढ़कर 388.20 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते हाई भी है। अब अलग-अलग ब्रोकरेज का भी ITC के शेयर पर भरोसा बढ़ गया है। ITC को लेकर ब्रोकरेज ने नया टारगेट प्राइस तय किया है। 

नोमुरा: ब्रोकरेज के मुताबिक हम उम्मीद करते हैं कि सभी डिवीजनों में ITC के मजबूत व्यापार वृद्धि की रफ्तार जारी रहेगी। कंपनी एफएमसीजी, होटल आदि बिजनेस में सुधार जारी रखेगी। ब्रोकरेज ने कहा: हम ITC के शेयर के टारगेट प्राइस में बदलाव कर रहे हैं। कंपनी का नया टारगेट प्राइस 455 रुपये है। पहले यह प्राइस 440 रुपये तय किया गया था। 

यह भी पढ़ें- गिरकर संभला रामदेव की कंपनी का शेयर, एक झटके में 10% की तेजी, निवेशक मालामाल

JM Financial: ब्रोकरेज ने ITC के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 440 रुपये तय किया है। इसके साथ ही अपने फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट में डाली है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज निवेशकों को खरीदने की सलाह दे रहा है।

मॉर्गन स्टेनली: ब्रोकरेज ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ITC के स्टॉक का टारगेट प्राइस 415 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान से कहीं ज्यादा है। 

नुवामा: ब्रोकरेज ने कहा- उम्मीद करते हैं कि ITC की लीडरशिप में सिगरेट कंपनियां मार्केट के अवैध खिलाड़ियों से बाजार हिस्सेदारी हासिल करेंगी। ITC के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये तय किया गया है और साथ ही खरीदने की सलाह दी गई है।

मोतीलाल ओसवाल: ब्रोकरेज ने कहा कि ITC के आगे बढ़ने की गुंजाइश है। इसके लिए बाय रेटिंग के साथ 450 रुपये टारगेट प्राइस तय किया गया है।

400% का डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

नेट प्रॉफिट में उछाल
दिसंबर तिमाही में ITC लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 23.09 प्रतिशत बढ़कर 5,070.09 करोड़ रुपये हो गया। ITC को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 4,118.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की परिचालन आय भी 3.56 प्रतिशत बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, कंपनी का कुल खर्च 3.29 प्रतिशत घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 13,207.28 करोड़ रुपये था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें