जिस शेयर का उड़ाया जाता था मजाक, अब चौंका रहा परफॉर्मेंस, अडानी को भी छोड़ा पीछे, ₹300 के करीब भाव
इस समय शेयर बाजार में एक स्टॉक ऐसा है जिसे आप चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते हैं। कभी ट्विटर और वॉट्सएप पर इस स्टॉक का मीम्स शेयर किया जाता था और अब इस शेयर से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है।

इस खबर को सुनें
ITC Share Price: इस समय शेयर बाजार में एक स्टॉक ऐसा है जिसे आप चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते हैं। कभी ट्विटर और वॉट्सएप पर इस स्टॉक का मीम्स शेयर किया जाता था और अब इस शेयर से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। यह शेयर आईटीसी (ITC) का है। सिगरेट-से-होटल के कारोबार में एक्टिव आईटीसी भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के टॉप-10 क्लब में फिर से एंट्री करके अपना पुराना गौरव हासिल कर चुका है।
भारत की 10वीं सबसे बड़ी कंपनी
बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप के अनुसार, 'मेमे स्टॉक' आईटीसी अब भारत की 10 वीं सबसे बड़ी कंपनी है। यह भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अडानी ग्रीन एनर्जी जैसे दिग्गजों कंपनियों को पीछे छोड़ रही है। सोमवार के बंद भाव पर 3,63,907 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ आईटीसी ने एयरटेल को पीछे छोड़ 10वां स्थान हासिल किया। आईटीसी 52 वीक के हाई स्तर 296.95 रुपये पर पहुंच गया और अब 300 रुपये के करीब पहुंचने वाला है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बन गए अडानी ग्रुप के सभी शेयर, आज 16% तक की आई तेजी, ये है बड़ी वजह
क्या करती है कंपनी?
बता दें कि ITC कोलकाता की कंपनी है। यह ग्रुप होटल, गैर-सिगरेट एफएमसीजी आइटम, कागज, स्टेशनरी, कृषि और यहां तक कि आईटी जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों से पता चलता है कि स्टॉक पर एनालिस्ट बुलिश हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इस स्टॉक को कवर करने वाले 30 एनालिस्ट में से 21 के बड़ी बहुमत के साथ 'BUY' रेटिंग दी है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से किसी का भी आईटीसी पर सेल कॉल नहीं है। आंकड़ों से पता चलता है कि हाई टारगेट प्राइस 351 रुपये तक जा सकता है। बता दें कि आईटीसी अभी भी ईएसजी फंडों से दूर है क्योंकि यह सिगरेट से अपने लाभ का लगभग 80 प्रतिशत कमाता है।
