Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC Limited Reported 5031 Crore rupee net profit in December quarter - Business News India

ITC को 5000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा, 6 रुपये डिविडेंड का ऐलान, एक साल से कम में 83% चढ़े शेयर

आईटीसी को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 5031.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। आईटीसी ने हर शेयर पर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है, इसकी रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी 2023 है।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 02:23 PM
हमें फॉलो करें

आईटीसी लिमिटेड (ITC) को दिसंबर 2022 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। आईटीसी को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5031.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले आईटीसी का तिमाही मुनाफा 21 पर्सेंट बढ़ा है। आईटीसी को पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 4156.2 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा हुआ था। 

हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड, 15 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
आईटीसी लिमिटेड का रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में 2.3 पर्सेंट बढ़कर 16225.1 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी का रेवेन्यू 15,862 करोड़ रुपये था। आईटीसी ने हर शेयर पर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी 2023 फिक्स की गई है। अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट कंपनी 3 मार्च 2023 से 5 मार्च 2023 के बीच करेगी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 22 पर्सेंट बढ़कर 6223.2 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5102.1 करोड़ रुपये था। 

यह भी पढ़ें- 7 रुपये के शेयर का तूफान, एक दिन में 15% का दिया रिटर्न, इस ऐलान का असर

एक साल से कम में 83% चढ़ गए ITC के शेयर
आईटीसी लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल से कम में करीब 83 पर्सेंट बढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 208.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को बीएसई में 380.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में आईटीसी के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आया है। आईटीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 384.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207 रुपये है। 

14 रुपये से 380 के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 20 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13.99 रुपये के स्तर पर थे। आईटीसी के शेयर 3 फरवरी 2023 को बीएसई में 380.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2630 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें