Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IT companies recruits more than four times

खुशखबरी: आईटी कंपनियों के लौटे अच्छे दिन, चार गुना ज्यादा की भर्ती

रुपये में गिरावट और बड़े सौदों से आईटी कंपनियों के अच्छे दिन लौटने लगे हैं। टीसीएस, विप्रो, काग्निजेंट, एचसीएल टेक, इन्फोसिस ने राजस्व में सुधार के बाद करीब चार गुना भर्ती की है। रिपोर्ट के अनुसार,...

खुशखबरी: आईटी कंपनियों के लौटे अच्छे दिन, चार गुना ज्यादा की भर्ती
नई दिल्ली। हिटी Wed, 12 Sep 2018 07:00 PM
हमें फॉलो करें

रुपये में गिरावट और बड़े सौदों से आईटी कंपनियों के अच्छे दिन लौटने लगे हैं। टीसीएस, विप्रो, काग्निजेंट, एचसीएल टेक, इन्फोसिस ने राजस्व में सुधार के बाद करीब चार गुना भर्ती की है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच बड़ी सॉफ्टवेयर सेवाप्रदाता कंपनियों ने अप्रैल से जून 2018 के बीच 24 हजार 47 नियुक्तियां की हैं, जबकि पिछले एक पूरे साल में यह आंकड़ा 13 हजार 772 ही थी। अगर अप्रैल से जून की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले यह करीब चार गुना है। आईटी विशेषज्ञों के अनुसार, आईटी उद्योग पिछले तीन साल में सबसे तेज रफ्तार दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है। 

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचेन पर जोर
काग्निजेंट के एक अधिकारी ने कहा कि  पिछले दो साल हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस, डाटा एनालिटिक्स, ब्लॉकचेन जैसी प्रौद्योगिकियों से आईटी सेक्टर में बड़ा बदलाव आ रहा है। राजस्व बढ़ने के साथ आईटी कंपनियां बड़े पैमाने पर रोजगार पर ध्यान दे रही हैं। टीसीएस के भी एक अधिकारी ने कहा कि डिजिटल तकनीकों के जरिये आउटसोर्सिंग और सॉफ्टवेयर सेवाओं का कारोबार बेहतर हुआ है। 

अड़ंगों के बावजूद तेज रफ्तार
आईटी कंपनियों के कारोबार में सुधार ऐसे वक्त दिख रहा है, जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे कई देशों ने भारतीय आईटी पेशेवरों की उनके यहां कंपनियों में रोजगार की नीति को कठोर कर दिया है। अमेरिका स्थित कंपनियों में भारतीय पेशेवरों को सर्वाधिक नौकरी देने वाले एच-1बी वीजा और एल-1 वीजा को बेहद सख्त बना दिया गया है। 

इसलिए बढ़ रहे रोजगार-
1. आउटसोर्सिंग से जुड़ी तकनीक पर भारी खर्च कर रही हैं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां
2. शीर्ष एक हजार कंपनियों ने डाटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल बढ़ाया है। इससे आउटसोर्सिंग बढ़ी है। 
3. दिग्गज कंपनियां ब्लॉकचेन, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस जैसी डिजिटल तकनीक पर ध्यान दे रही हैं

बड़े सौदे से मनोबल बढ़ा-
5.6 अरब डॉलर के तीन बड़े सौदे हासिल किए टीसीएस ने 
1.6 अरब डॉलर का सौदा मिला विप्रो को
03 अरब डॉलर के बड़े सौदे मिले इन्फोसिस को इस साल

उम्मीद-
10% की वृद्धि दर्ज कर सकता है आईटी सेक्टर 2018 में, पिछले साल 7% रही
175 अरब डॉलर हो सकता है कारोबार 2018 में, 2017 में 160 अरब डॉलर 

भर्तियों में बढ़ोतरी-
कंपनी : अप्रैल-जून 2018 : वित्त वर्ष 2017-18
टीसीएस : 7775 : 5877
काग्निजेंट : 7500 : -200
इन्फोसिस : 3743 : 5798
विप्रो : 832 : -1654
एचसीएल : 4108 : 4040

पिछले कुछ माह में बड़े सौदों के बाद आईटी कंपनियों का मनोबल बेहद ऊंचा है। हालांकि हमें बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे तमाम मुद्दों पर गौर करना होगा। - फिल, फेर्श्ट, सीईओ एचएफएस रिसर्च (आउटसोर्सिंग फर्म)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें