israel hamas War impact stock market sensex nifty may in tension today युद्ध: हमास पर इजरायल का एक्शन, क्या शेयर बाजार को मिलेगा टेंशन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़israel hamas War impact stock market sensex nifty may in tension today

युद्ध: हमास पर इजरायल का एक्शन, क्या शेयर बाजार को मिलेगा टेंशन

Israel hamas War impact: सेक्स-निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की आशंका है। हमास पर इजरायल का बड़ा एक्शन होने वाला है। ऐसे में आज शेयर बाजार के टेंशन में रहने के प्रबल आसार हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 08:03 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध: हमास पर इजरायल का एक्शन, क्या शेयर बाजार को मिलेगा टेंशन

इजरायल-हमास युद्ध विकराल रूप लेने लगा है। हमास पर इजरायल का बड़ा एक्शन होने वाला है। ऐसे में आज शेयर बाजार के टेंशन में रहने के प्रबल आसार हैं। तीसरे दिन की लड़ाई में दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या 1,100 हो गई और हजारों घायल हो गए। इससे एशियाई व्यापार में कच्चे तेल की कीमतें 4 फीसद से अधिक बढ़ गईं। ऐसे में सेंसेक्स-निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की आशंका है। हालांकि, सोमवार सुबह  एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। 

मिडिल-ईस्ट में इजरायल-हमास में जंग बढ़ने के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी स्टॉक वायदा 0.7 फीसद गिर गया। जबकि, जापान और दक्षिण कोरिया के बाज़ार छुट्टी के कारण बंद हैं। वहीं, हैंग सेंग वायदा एचएसआई के 17,485.98 के अंतिम बंद की तुलना में 17,724 पर अधिक रहा। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,688 के मुकाबले लगभग 19,658 पर कारोबार कर रहा था। यह घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

अगर शुक्रवार की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जिसमें एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने अगस्त के बाद से अपना सबसे बड़ा डे पर्सेंट लाभ दर्ज किया। डाऊ जोन्स 288.01 अंक या 0.87 फीसद बढ़कर 33,407.58 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 50.31 अंक या 1.18 फीसद उछलकर 4,308.5 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 211.51 अंक या 1.6 फीसद बढ़कर 13,431.34 पर बंद हुआ।

अगर कच्चे तेल की बात करें तो  ब्रेंट क्रूड 3.38 डॉलर या 4.00 फीसद बढ़कर 87.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 3.48 डॉलर या 4.20 फीसद बढ़कर 86.27 डॉलर प्रति बैरल था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।