एलपीजी पर सब्सिडी पाने के लिए क्या Aadhaar है जरूरी
सरकार घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले LPG की कीमत में जो भी अंतर होता है, उसे उपभोक्ताओं के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है। वैसे तो सब्सिडी पाने के...
सरकार घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले LPG की कीमत में जो भी अंतर होता है, उसे उपभोक्ताओं के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है। वैसे तो सब्सिडी पाने के लिए आपको अपने गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है। इसके बावजूद आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर किसी कारणवश आधार संख्या बैंक या एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक नहीं है तब भी आपको सब्सिडी मिल सकती है।
इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी में जाकर डिस्ट्रीब्यूटर को बैंक खाता नंबर देना होगा। बैंक खाते की जानकारी के साथ ही खाताधारक का नाम, बैंक खाता संख्या और बैंक शाखा का IFSC कोड और 17 अंकों की एलपीजी कंज्यूमर आईडी देना होगा। इसके बाद आपकी सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में आनी शुरू हो जाएगी। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए दी गई है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है।
बता दें जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया।
आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं
चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं? सब्सिडी आई तो कितनी आई? इसमें बस कुछ मिनट ही लगेंगे। सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है।
इंडेन LPG सब्सिडी ऐसे चेक करें
- पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं
- LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा यहां लिखिए 'Subsidy Status' और Proceed बटन को क्लिक करें
- 'Subsidy Related (PAHAL)' के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लिखा होगा 'Subsidy Not Received' इसे क्लिक करें
- एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID
- अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
- LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें
- बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
- आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं
- अगर आपने HP या BPCL से सिलेंडर बुक किया है तो इसके लिए एक कॉमन वेबसाइट है
कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें
- आप http://mylpg.in/ पर जाएं
- अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
- एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
- अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें
- ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें
- लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
- अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
- इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे
- यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं। घरेलू गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी।
LPG Cylinder Price: जनवरी महीने में रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।