Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRFC is bringing first IPO of 2021 share is only 26 rupees

2021 का पहला IPO ला रही है IRFC, सिर्फ 26 रुपये का है शेयर

साल 2021 का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लेकर आ रही है। ऐसा पहली बार होगा कि किसी पीएसयू NBFC कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी का...

2021 का पहला IPO ला रही है IRFC, सिर्फ 26 रुपये का है शेयर
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीWed, 13 Jan 2021 02:00 PM
हमें फॉलो करें

साल 2021 का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लेकर आ रही है। ऐसा पहली बार होगा कि किसी पीएसयू NBFC कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी का बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इस आईपीओ में 178.20 करोड़ शेयर होंगे। इसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि सरकार 59.40 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएगी। आईआरएफसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये फेस वैल्यू पर 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) January 13, 2021

 

इस इश्यू में कम से कम 575 इक्विटी शेयरों के लिए बिड करना जरूरी होगा। यानी 575 शेयरों का एक लॉट होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है। इस आईपीओ में 50 फीसद इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसद हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए है। 35 फीसद हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए रिजर्व है।

IRFC 1986 में बनी थी और यह भारतीय रेलवे के लिए एक डेडिकेटेड फाइनेंशियल आर्म की तरह काम करती है। कंपनी रेलवे के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों से फंड भी जुटाती है। रेलवे के लिए एक्स्ट्रा बजेटरी खर्च का इंतजाम कंपनी करती है। आईआरएफसी मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ​तहत शिड्यूल ‘A’ लिस्टेड कंपनी है।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की मंजूरी दी थी। इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेल विकास निगम लि.और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें