IREDA Share may cross 40 rupee level on listing day more than 30 percent gain expected - Business News India 40 रुपये के पार बाजार में उतरेगा यह शेयर, लिस्टिंग वाले दिन होगा 35% से ज्यादा फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA Share may cross 40 rupee level on listing day more than 30 percent gain expected - Business News India

40 रुपये के पार बाजार में उतरेगा यह शेयर, लिस्टिंग वाले दिन होगा 35% से ज्यादा फायदा

इरेडा के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये है। आईपीओ में कंपनी के शेयर 32 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Nov 2023 04:27 PM
share Share
Follow Us on
40 रुपये के पार बाजार में उतरेगा यह शेयर, लिस्टिंग वाले दिन होगा 35% से ज्यादा फायदा

सरकारी कंपनी इरेडा शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है। इरेडा (IREDA) के शेयरों में निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 40 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। सरकारी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, कंपनी का आईपीओ 38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट भी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) पर बुलिश है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 35 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। 

44 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
इरेडा (IREDA) के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये था। सरकारी कंपनी के शेयर 32 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से इरेडा के शेयर 44 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन 37 पर्सेंट से ज्यादा फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। 

IPO पर लगा 38 गुना से ज्यादा दांव
सरकारी कंपनी इरेडा का आईपीओ टोटल 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.73 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 24.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 104.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 9.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इरेडा के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। 13 लॉट के लिए इनवेस्टर्स को 191360 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।