Q4 में IRCTC का नेट प्रॉफिट 30% बढ़ा, 100% डिविडेंड देगी कंपनी
इंडियन रेलवे कैटरिंग सर्विसेज यानी आईआरसीटीसी (IRCTC Q4 Result 2023) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कुल 278.80 करोड़ रुपये रहा है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग सर्विसेज यानी आईआरसीटीसी (IRCTC Q4 Result 2023) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कुल 278.80 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30.40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 214 करोड़ रुपये का था। बता दें, कंपनी ने 100 प्रतिशत का डिविडेंड भी देने का फैसला किया है।
मार्च तिमाही के दौरान प्रदर्शन (IRCTC Q4 Result)
मार्च तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 39.7 प्रतिशत की उछाल के साथ 965 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल मार्च क्वार्टर में यह 691 करोड़ रुपये था। सेगमेंट की बात करें तो कैटरिंग बिजनेस का रेवन्यू 395.77 करोड़ रुपये रहा। रेल नील का रेवन्यू 73.36 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार दोनों बिजनेस में कंपनी की अधिक कमाई हुई है।
10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, कंपनी ने डिविडेंड का भी किया ऐलान
हर एक शेयर पर 2 रुपये का फायदा (IRCTC Dividend)
जनवरी से मार्च 2023 के आईआरसीटीसी का EBITDA 16.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 324.60 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 100 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा।
शेयर बाजार में क्या है हाल?
सोमवार को आईआरसीटीसी के शेयर 3.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 645.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं। कंपनी का 52 वीक हाई बीएसई में 775 रुपये प्रति शेयर है।