42% बढ़ा IRCTC का मुनाफा, बिक्री में भी इजाफा, शेयर ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार
IRCTC की बिक्री में भी इजाफा हुआ है और यह 368% बढ़कर ₹334 करोड़ हो गया है। इंटरनेट टिकटिंग से बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹300 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में ₹265 करोड़ की बिक्री हुई थी।

इस खबर को सुनें
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस तिमाही में IRCTC का नेट प्रॉफिट 42.5% तक बढ़कर ₹226 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹158.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
सितंबर तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 99% बढ़कर ₹805.8 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में राजस्व ₹404.9 करोड़ था। तिमाही के दौरान IRCTC का कुल खर्च बढ़कर ₹524 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹207.4 करोड़ था।
IRCTC की बिक्री में भी इजाफा हुआ है और यह 368% बढ़कर ₹334 करोड़ हो गया है। इंटरनेट टिकटिंग से बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹300 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में ₹265 करोड़ की बिक्री हुई थी।
ये पढ़ें- ऑल टाइम हाई पर अंबुजा सीमेंट्स का शेयर भाव, अडानी ने खरीदी है कंपनी
शेयर की बढ़ी खरीदारी: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को IRCTC के शेयर का भाव 758.90 रुपये था। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.46% की तेजी को दिखाता है। वहीं, मार्केट कैपिटल 60 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।