4 कंपनियों के IPO इस हफ्ते होंगे ओपन, जानें कीमत, GPM और ओपनिंग डेट
IPO: इन्वेस्टर्स के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। आर आर केबल, सामही होटल्स, Zaggle Prepaid Ocean Services और चावडा इंफ्रा का आईपीओ ओपन होने जा रहा है।

IPO News Updates: आईपीओ पर दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। आर आर केबल, सामही होटल्स, Zaggle Prepaid Ocean Services और चावडा इंफ्रा का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। आइए इन कंपनियों के प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट जान लेते हैं -
1- आर आर केबल्स आईपीओ (R R Kable IPO)
यह आईपीओ 13 सितंबर 2023 को ओपन होने जा रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ को 15 सितंबर 2023 तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 12 सितंबर को ओपन होगा। आर आर केबल के आईपीओ का प्राइस बैंड 983 रुपये से 1035 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 1964 रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
रविवार को आर आर केबल का जीएमपी 260 रुपये था।
सरकारी कंपनी 1 शेयर पर दे रही 33 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट सितंबर में
2- सामही होटल्स (Samhi Hotels IPO)
निवेशक इस एसएमई आईपीओ पर 14 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी 1200 करोड़ रुपये के फ्रेश और 1.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करने का फैसला किया है। हालांकि, इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड अभी तय नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कंपनी प्राइस बैंड का ऐलान करेगी।
3- Zaggle Prepaid Ocean Sevices आईपीओ
यह आईपीओ 14 सितंबर को ओपन होगा। निवेशकों के लिए आईपीओ 18 सितंबर 2023 तक ओपन रहेगा। एंकर निवेशक कंपनी के आईपीओ पर 13 सितंबर 2023 को दांव लगा पाएंगे। इस कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान किया जाना बाकि है।
1 साल में पैसा डबल, 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है स्टॉक
4- चावडा इंफ्रा (Chavda Infra IPO)
गुजरात की इस कंपनी का आईपीओ 43.26 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड 60 से 65 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, निवेशक 12 सितंबर से 14 सितंबर तक भी आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।
रविवार का जीएमपी 45 रुपये था।
