ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessIPO week 5 companies will raise Rs 7300 crore investors happy

IPO वाला हफ्ता, 5 कंपनियां जुटाएंगी 7300 करोड़ रुपये, निवेशक गदगद

IPO News Updates: अगले सप्ताह टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata IPO Details) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। 

IPO वाला हफ्ता, 5 कंपनियां जुटाएंगी 7300 करोड़ रुपये, निवेशक गदगद
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नवंबर महीने में कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में तेजी रहने के बीच अगले सप्ताह टाटा टेक्नोलॉजीज और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। आईपीओ लाने वाली इन कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के अलावा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी शामिल हैं। 

17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इन पांच कंपनियों को मिलकर आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाए जाने की उम्मीद है। इससे पहले तीन कंपनियों- एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महीने की शुरुआत में अपने सार्वजनिक निर्गम पेश किए थे।

टाटा की इस कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बदलाव, शेयरों की मची लूट 

आनंद राठी एडवाइजर्स में निवेश बैंकिंग के निदेशक वी प्रशांत राव ने कहा कि हालिया सार्वजनिक निर्गमों को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया और मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद के कारण नए आईपीओ लाने की तैयारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि निर्गम संबंधी कई मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के समक्ष मंजूरी के लिए दाखिल किए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि कंपनियां आने वाली तिमाहियों में अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले आईपीओ बाजार में तेजी का सिलसिला बना रहेगा। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में 31 आईपीओ जारी किए गए हैं, जिनसे 26,300 करोड़ रुपये जुटाए गए। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14 आईपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें