एक हफ्ते में ₹12.56 लाख करोड़ का मुनाफा, बाजार का बदल रहा मिजाज!
पिछले सप्ताह, 'महावीर जयंती' के मौके पर शेयर बाजार मंगलवार (चार अप्रैल) को बंद रहा। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के मौके पर भी बाजार बंद थे। वहीं 30 मार्च को 'राम नवमी' के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद थे।
लंबे समय तक बिकवाली की वजह से दबाव में रहने के बाद अब शेयर बाजार रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ता दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही रौनक है। मंगलवार को सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 60,157.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,722.30 अंक पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों की संपत्ति पिछले सात दिन में 12.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
दरअसल, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सात कारोबारी सत्रों में 12,56,510.59 करोड़ रुपये बढ़कर 2,64,51,069.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आपको बता दें कि पिछले सात कारोबारी सत्रों में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,544 अंक यानी 4.41 प्रतिशत चढ़ा है। निफ्टी की बात करें तो 771 अंक मजबूत हुआ है।
कब-कब ठप रहा कारोबार: पिछले सप्ताह, 'महावीर जयंती' के मौके पर शेयर बाजार मंगलवार (चार अप्रैल) को बंद रहा। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के मौके पर भी बाजार बंद थे। वहीं 30 मार्च को 'राम नवमी' के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद थे।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा-एशियाई और यूरोपीय बाजार के मजबूत संकेतों से धारणा को बल मिला और सेंसेक्स फिर 60,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर बंद हुआ।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट को स्थिर रखने, जीएसट संग्रह अच्छा रहने और मिले-जुले आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों की वजह से निवेशक घरेलू शेयरों पर दांव लगा रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।