Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investment in mutual funds is increasing from small towns growth of 86 percent - Business News India

म्यूचुअल फंड में छोटे शहरों से बढ़ रहा है निवेश, 86 फीसदी की बढ़त

देश में छोटे शहरों से म्यूचुअल फंड में पिछले कई सालों से निवेश बढ़ता ही जा रही है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड याी सेबी के आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2019-20 के मुकाबले 31 अक्तूबर तक इसमें हुए...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। विशेष संवाददाता, Wed, 1 Dec 2021 07:30 AM
हमें फॉलो करें

देश में छोटे शहरों से म्यूचुअल फंड में पिछले कई सालों से निवेश बढ़ता ही जा रही है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड याी सेबी के आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2019-20 के मुकाबले 31 अक्तूबर तक इसमें हुए निवेश में 86 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

आंकड़ों में ये भी बताया गया है कि कुल निवेशकों में से 60 फीसदी से ज्यादा 1-5 लाख आय वर्ग के लोग हैं। वहीं, रकम के मामले में सबसे ज्यादा 31 फीसदी निवेश 1-5 करोड़ आयवर्ग के लोगों ने किया है। संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि देश में बी 30 शहर यानी शीर्ष के 30 शहरों को छोड़कर बाकी शहरों से निवेश बड़े पैमाने पर बढ़ा है। वित्तवर्ष 2019-20 में ये निवेश 3.48 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 6.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस दौरान कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि एयूएम सिर्फ 68 फीसदी बढ़ा है। यानी छोटे शहरों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा निवेश आया है।

आंकड़ों के मुताबिक छोटे शहरों से एसआईपी की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इसमें संख्या के मामले में 1 से 5 लाख आयवर्ग के लोग सबसे ज्याद 1.13 करोड़ लोग निवेश करते हैं। ये कुल निवेशकों का 61 फीसदी है। वहीं, रकम के मामले में 1 से 5 करोड़ आय वर्ग के लोगों का निवेश सबसे ज्यादा 9.93 लाख करोड़ रुपये है। ये निवेशित कुल रकम का 31 फीसदी है।

आय स्लैब निवेशकों का प्रतिशत निवेश (करोड़ रुपये में)

  • 1 लाख से नीचे 8.80 1.4 लाख करोड़ रुपये
  • 1-5 लाख 61.21 7.71 लाख करोड़ रुपये
  • 5-10 लाख 19.28 5.98 लाख करोड़ रुपये
  • 10-25 लाख 7.71 3.61 लाख करोड़ रुपये
  • 25 लाख - 1 करोड़ 10.61 3.4 लाख करोड़ रुपये

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें