Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Invest Rs 35 daily monthly and get Rs 5 lakhs fund in Sukanya Samridhi Yojana for daughters

रोजाना 35 रुपए बचाकर बेटी के लिए जोड़ सकते हैं 5 लाख, जानें सरकार की इस स्कीम के बारे में

अगर आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी से निवेश प्लान कर रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतर विकल्प है। इस योजना के तहत सालाना 12,000 रुपये जमा कर करीब 5 लाख रुपये...

रोजाना 35 रुपए बचाकर बेटी के लिए जोड़ सकते हैं 5 लाख, जानें सरकार की इस स्कीम के बारे में
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीMon, 14 Oct 2019 10:19 AM
हमें फॉलो करें

अगर आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी से निवेश प्लान कर रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतर विकल्प है। इस योजना के तहत सालाना 12,000 रुपये जमा कर करीब 5 लाख रुपये जोड़ सकते हैं। यानी अगर आप रोजाना करीब 35 रुपये बचाकर बेटी के लिए 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है। आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में..

10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खोल सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह अकाउंट खुलवा सकता है। 1 जनवरी 2019 से इस योजना में 8.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है। इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो। 

सिर्फ 250 रुपये से कर सकते हैं शुरू
सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये सालाना जमा करना होगा। पहले यह 1000 रुपये सालाना निवेश की अनिवार्यता थी। योजना के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है। 

21 साल बाद मिलेगा पैसा
फाइनेंशियल प्लानर और टैक्स एक्सपर्ट एमकेजी कंसल्टेंसी के हेड एम के गांधी ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा।

1,000 जमा करने पर मिलेंगे करीब 5 लाख रुपये
गांधी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 20,000 रुपये जमा करने पर 14 साल तक सालाना 2,80,000 रुपये जमा होंगे और 21 साल बाद मेच्योर होने पर 9,36,429 लाख मिलेंगे यानी करीब 10 लाख का फंड बन जाएगा। वहीं रोजाना के 35 रुपये यानी महीने में करीब 1,000 रुपये जो सालाना 12,000 रुपये हो जाएंगे, जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये से अधिक मिल जाएंगे।

 

 मासिक किश्त (रुपये में)   14 साल में इन्वेस्टमेंट अमाउंट (रुपये में)  21 साल बाद मेच्योरिटी पर मिलेगा (रुपये में)
1,000 1,68,000 5,42,122
2,000 3,36,000 10,84,243
3,000 5,04,000 16,26,365
4,000 6,72,000 21,68,486
5,000 8,40,000 27,10,608
6,000 10,08,000 32,52,730
7,000 11,76,000 37,94,851
8,000 13,44,000 43,36,973
9,000 15,12,000 48,79,095
10,000 16,80,000 54,21,216
12,500 21,00,000 67,76,520

मिल सकते हैं 50 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप हर साल 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको कुल 14 लाख रुपये निवेश करना होगा। इस खाते पर सरकार अभी 8.5 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज दे रही है। ऐसे में 21 साल बाद जब खाता मेच्योर होगा तो आपका निवेश करीब 46 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा। सालाना 1.50 लाख जमा करने पर 70,23,219 रुपये मिलेंगे।

बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा
अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक अमाउंट निकाल सकते हैं।

यहां खोल सकते हैं अकाउंट 
यह खाता आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। यह खाता किसी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर बैंक में भी खुलवाया जा सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें