Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़International Womens Day invest Rs 1000 monthly and get 5 lakhs fund in Sukanya Samridhi Yojana

International Women's Day: बेटी के लिए 1000 रुपये महीना जमा कर जोड़ सकते हैं 5 लाख, जानें कैसे

अगर आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी से निवेश प्लान कर रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतर विकल्प है। इस योजना के तहत सालाना 12,000 रुपए जमा कर करीब 5 लाख रुपये...

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 8 March 2019 12:34 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी से निवेश प्लान कर रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतर विकल्प है। इस योजना के तहत सालाना 12,000 रुपए जमा कर करीब 5 लाख रुपये जोड़ सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है। आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे..

10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खोल सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह अकाउंट खुलवा सकता है। 1 जनवरी 2019 से इस योजना में 8.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है। इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो। 

सिर्फ 250 रुपये से कर सकते हैं शुरू
सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये सालाना जमा करना होगा। पहले यह 1000 रुपये सालाना निवेश की अनिवार्यता थी। योजना के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।

21 साल बाद मिलेगा पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा।

महिला दिवस 2019: भारतीय महिलाओं के लिए टैक्स बचाने के 6 तरीके

1,000 जमा करने पर मिलेंगे करीब 5 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 20,000 रुपए जमा करने पर 14 साल तक सालाना 2,80,000 रुपये जमा होंगे और 21 साल बाद मेच्योर होने पर 9,36,429 लाख मिलेंगे यानी करीब 10 लाख का फंड बन जाएगा।  वहीं महीने में 1,000 रुपये यानी सालाना 12,000 रुपए जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर करीब 5 लाख रुपए मिल जाएंगे।

मिल सकते हैं 50 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप हर साल 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको कुल 14 लाख रुपये निवेश करना होगा। इस खाते पर सरकार अभी 8.5 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज दे रही है। ऐसे में 21 साल बाद जब खाता मेच्योर होगा तो आपका निवेश करीब 46 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा। सालाना 1.50 लाख जमा करने पर 70,23,219 रुपए मिलेंगे।

बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा
अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक अमाउंट निकाल सकते हैं।

यहां खोल सकते हैं अकाउंट 
यह खाता आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। यह खाता किसी प्राइवेट या पब्लिक बैंक में भी खुलवाया जा सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें