Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़International Monetary Fund cut down India Economic Growth forecast by half a percentage point

तेज आर्थिक वृद्धि में भारत वर्ष 2018 में चीन को पीछे छोड़ देगा:IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का नया अनुमान व्यक्त किया है। आईएमएफ का भारत के लिए यह अनुमान उसके पहले लगाए गए अनुमान की तुलना में 0.5...

तेज आर्थिक वृद्धि में भारत वर्ष 2018 में चीन को पीछे छोड़ देगा:IMF
एजेंसी नई दिल्लीTue, 10 Oct 2017 10:26 PM
हमें फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का नया अनुमान व्यक्त किया है। आईएमएफ का भारत के लिए यह अनुमान उसके पहले लगाए गए अनुमान की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम है। आईएमएफ ने इस कटौती के लिए नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन का हवाला दिया है। इसके साथ ही उसने वर्ष 2018 में भारत की वृद्धि दर का अनुमान भी अपने पहले के अनुमान से 0.3 प्रतिशत कम कर 7.4 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत दुनिया में सबसे तेज वृद्धि करने वाली उदीयमान अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर सकता है। जबकि उस साल चीन की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहना अनुमानित है। चीन की विकास दर इस साल 6.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। 

आईएमएफ ने इससे पहले जुलाई और अप्रैल में आर्थिक वृद्धि के अनुमान जारी किए थे। भारत की वृद्धि दर 2016 में 7.1 प्रतिशत रही थी। हालांकि, यह वृद्धि आईएमएफ के अप्रैल के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रही। आईएमएफ ने अपनी नवीनतम विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि भारत में वृद्धि की गति नरम पड़ी है जो कि मुद्रा अदला बदली तथा साल के बीच में ही देश भर में जीएसटी के कार्यान्वयन को लेकर अनिश्चितता के चलते हुआ। इसमें कहा गया है कि जीएसटी उन कुछ प्रमुख ढांचागत सुधारों में से एक है जिनसे मध्यम अवधि में वृद्धि दर बढ़कर आठ प्रतिशत करने में मददगार होंगें। इसके अनुसार, भारत में श्रम बाजार नियमों तथा भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के सरलीकरण की व्यापारिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। 

आईएमएफ का कहना है कि वर्ष 1999 और 2008 के बीच भारत की औसत वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही उसके बाद 2009 में यह 8.5 प्रतिशत, 2010 में 10.3 प्रतिशत व 2011 में 6.6 प्रतिशत रही। इसी तरह 2012, 2013 व 2014 में वृद्धि दर क्रमश: 5़5 प्रतिशत, 6.4 प्रतिशत व 7.5 प्रतिशत रही। वहीं वैश्विक स्तर पर आईएमएफ ने वृद्धि दर 2017 व 2018 में क्रमश: 3.6 प्रतिशत व 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें