ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessIntegra Essentia Ltd Shares rose 20 percent in 1 month company got work worth Rs 15 crore

1 महीने में 20% चढ़ा शेयर, कंपनी को मिला 15 करोड़ रुपये का काम, शेयर का भाव 10 रुपये से कम

Penny Stock: “उसके कृषि व्यवसाय को सर्वेश्वर समूह से 15 करोड़ रुपये का ठेका मिला। कंपनी समूह को प्रति वर्ष लगभग 90 करोड़ रुपये के कृषि-उत्पादों की आपूर्ति करने की योजना बना रही है।”

1 महीने में 20% चढ़ा शेयर, कंपनी को मिला 15 करोड़ रुपये का काम, शेयर का भाव 10 रुपये से कम
Tarun Singhन्यूज एजेंसी,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रिसाइकलिंग सेक्टर की कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia Ltd) को 15 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी के शेयर का भाव 10 रुपये से भी कम है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः 17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

इंटेग्रा एसेंशिया ने हाल ही में दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) खंड में प्रवेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “उसके कृषि व्यवसाय को सर्वेश्वर समूह से 15 करोड़ रुपये का ठेका मिला। कंपनी समूह को प्रति वर्ष लगभग 90 करोड़ रुपये के कृषि-उत्पादों की आपूर्ति करने की योजना बना रही है।”

कृषि-आधारित उत्पादों के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कंपनी भारत और विदेशी बाजारों में ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक सहयोग पर काम कर रही है। इंटेग्रा एसेंशिया इस्पात और नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय में है।

1 महीने में 20 प्रतिशत चढ़ा शेयर 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव बीएसई में 7.32 रुपये के लेवल पर था। वहीं, बीते 6 महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 5 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें