ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस700% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है ये कंपनी, अब बांटेगी बोनस शेयर, इस दिन है रिकॉर्ड डेट

700% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है ये कंपनी, अब बांटेगी बोनस शेयर, इस दिन है रिकॉर्ड डेट

कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों के बीच कुल 1,02,50,000 इक्विटी शेयरों को 1:1 के अनुपात में बांटेगी। कंपनी ने योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 30 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

700% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है ये कंपनी, अब बांटेगी बोनस शेयर, इस दिन है रिकॉर्ड डेट
Ashutosh Kumarलाइव मिंट,नई दिल्लीSat, 25 Mar 2023 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

आईटी इंडस्ट्रीज से जुड़ी एक स्मॉल कैप कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी इनोवाना थिंकलैब्स (Innovana Thinklabs) है। कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों के बीच कुल 1,02,50,000 इक्विटी शेयरों को 1:1 के अनुपात में बांटेगी। कंपनी ने योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 30 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

यह भी पढ़ें- FD करने वालों की मौज, सिर्फ 1000 दिन पर मिल रहा 9.01% का ब्याज, इस SFB ने किया ऐलान

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 10 रुपये वाले एक शेयर बोनस के रूप में देने का ऐलान किया। कंपनी के शेयर हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर लगभग 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 626 रुपये पर बंद हुआ।

740 रुपये है कंपनी का 52 वीक हाई
इनोवाना थिंकलैब्स के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 563.14 पर्सेंट जबकि पिछले 3 सालों के दौरान 738.58 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले साल कंपनी के शेयरों में 48 पर्सेंट का इजाफा हुआ था लेकिन पिछले महीने इसमें 10 पर्सेंट की गिरावट आई है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 740 रुपये जबकि 52 वीक लो 250 रुपये है।

कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी का कुल राजस्व फाइनेंशियल ईयर 2021 में 60.61 करोड़ रुपये रहा जो फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान 61.92 करोड़ रुपये था। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान कंपनी का कुल खर्च 35.58 करोड़ रुपये था जो फाइनेंशियल ईयर 2021 के दौरान 41.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2021 के दौरान 15.55 करोड़ रुपये था जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 21.47 करोड़ रुपये था।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।