Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़innerwear firm page industries share down 1225 rupees in a single anand rathi increase target price - Business News India

एक ही दिन में ₹1225 गिर गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹45938 पर जाएगा भाव, कभी ₹271 थी कीमत

इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार के दौरान करीबन 3% की बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3.17 पर्सेंट यानी 1,225.8 रुपये तक टूट गए।

एक ही दिन में ₹1225 गिर गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹45938 पर जाएगा भाव, कभी ₹271 थी कीमत
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 March 2023 08:17 AM
हमें फॉलो करें

Page Industries share: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार के दौरान करीबन 3% की बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3.17 पर्सेंट यानी 1,225.8 रुपये तक टूट गए। कंपनी के शेयर आज 37490.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे और दिन के कारोबार के दौरान यह 37400 के लो प्राइस तक पहुंच गए थे। इससे पहले बुधवार को यह 38625.80 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि इस स्टॉक का 52-सप्ताह हाई प्राइस 54262.3 रुपये और 52-सप्ताह का निचला प्राइस 35600 है। बता दे कि 2007 में इस शेयर की कीमत 271 रुपये पर थी।  

ब्रोकरेज हैं इस शेयर पर बुलिश
इनरवियर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आनंद राठी ने इस शेयर पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 45,938 रुपये तय किया है जो पहले 53,019 रुपये था। Morgan stanley ने इसका टारगेट प्राइस 44,500 रुपये दिया है। एमके ग्लोबल ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस 48,800 रुपये रखा है।  

यह भी पढ़ें- हर शेयर पर मिलेगा 500% का डिविडेंड, 12 महीने में दूसरी बार ऐलान, अगले सप्ताह रिकॉर्ड डेट 

शेयरों ने दिया 125% का तगड़ा रिटर्न

अवधि              रिटर्न
1 सप्ताह         1.53% गिरावट
1 महीना          25.91% गिरावट
1 साल            9.34%  गिरावट
3 साल           124.92% चढ़ा 
5 साल            82.83%  चढ़ा 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें