Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys co founder narayana murthy manmohan singh was extraordinary but India stalled economically

UPA सरकार में थम गई थी इकोनॉमी.. Infosys के को-फाउंडर ने बताया तब का माहौल

बता दें कि साल 2008 में दुनिया की बड़ी बैंको में शुमार एचएसबीसी के बोर्ड में नारायण मूर्ति शामिल किए गए थे। उन्हें एचएसबीसी होल्डिंग्स के स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Sep 2022 10:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के वक्त देश की इकोनॉमी ठहर गई थी। ये बात दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने कही है। उन्होंने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असाधारण व्यक्ति थे लेकिन भारत में आर्थिक गतिविधियां आगे नहीं बढ़ पा रही थीं।

क्या कहा को-फाउंडर ने: नारायण मूर्ति ने कहा-मैं लंदन में (2008 और 2012 के बीच) एचएसबीसी के बोर्ड में था। पहले कुछ वर्षों में, जब बोर्डरूम (बैठकों के दौरान) में चीन का दो से तीन बार जिक्र किया गया, तो भारत का नाम एक बार आता था'' मूर्ति ने आगे कहा, ''मुझे नहीं पता कि भारत के साथ क्या हुआ। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक असाधारण व्यक्ति थे और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। लेकिन यूपीए के दौर में भारत ठहर गया था। निर्णय नहीं लिए जा रहे थे।'' 

2008 में बोर्ड में शामिल: आपको बता दें कि साल 2008 में दुनिया की बड़ी बैंको में शुमार एचएसबीसी के बोर्ड में नारायण मूर्ति शामिल किए गए थे। उन्हें एचएसबीसी होल्डिंग्स के स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया था। नारायण मूर्ति के मुताबिक जब उन्होंने साल 2012 में एचएसबीसी के बोर्ड को छोड़ा, तो बैठकों के दौरान भारत का नाम शायद ही कभी आता था, जबकि चीन का नाम लगभग 30 बार लिया गया।

नारायण मूर्ति ने कहा कि आज दुनिया में भारत के लिए सम्मान का भाव है और देश अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें