Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indigo launched hindi website every information like flight status discounts offers now be available in Hindi also

IndiGo की वेबसाइट पर उड़ानों, छूट व ऑफर जैसी सभी जानकारी अब हिन्दी में भी मिलेगी

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपनी हिंदी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। कंपनी के मुताबिक उसकी हिंदी वेबसाइट पर उड़ानों, छूट तथा ऑफर के बारे में जानकारी और बुकिंग की सुविधा अब हिंदी में भी...

IndiGo की वेबसाइट पर उड़ानों, छूट व ऑफर जैसी सभी जानकारी अब हिन्दी में भी मिलेगी
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2020 12:22 PM
हमें फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपनी हिंदी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। कंपनी के मुताबिक उसकी हिंदी वेबसाइट पर उड़ानों, छूट तथा ऑफर के बारे में जानकारी और बुकिंग की सुविधा अब हिंदी में भी होगी। बता दें देश में मार्च 2019 में 63.70 करोड़ इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले थे। कंपनी ने कहा, 'इस वेबसाइट को लॉन्च करने के साथ ही इंडिगो ने अपने रीजनल कनेक्ट की तरफ एक और कदम बढ़ाया है। इससे ग्राहकों को अपनी मनपसंद भाषा में फ्लाइट टिकट बुक करने में आसानी होगी।'

इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बोल्टर ने कहा, ' हिंदी में इंटरनेट एक्सेस करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार भी चाहती है कि देश के हर वर्ग के लोग हवाई सफर कर सकें। हमारा प्रयास है कि हम आम लोगों को बिना किसी झंझट के समय पर सही सेवाएं दे सकें। कई महत्वपूर्ण कंज्यूमर कनेक्ट स्ट्रैटजी में हिंदी को शामिल किया गया है। यह उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है' बता दें IndiGo के बेड़े में 250 से अधिक विमान हैं। 63 घरेलू और 24 अंतर्राष्ट्रीय शहरों के लिए इंडिगो के 1500 से ज्यादा डेली उड़ानें हैं।

हिंदी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ी

इंटरनेट पर हिंदी में कंटेंट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2018-19 में 94 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय भाषा के ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदी में वेबसाइट शुरू की गई है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें