कंपनी के मालिक ने बेच दिए 2.25 करोड़ के शेयर, विदेशी निवेशकों ने खरीदे 2100000 शेयर, आपका है दांव?
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन संचालित करने वाली कंपनी के को-फाउंडर ने इंडिगो के 2.25 करोड़ शेयर यानी 5.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।
Indigo share: इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर्स राकेश गंगवाल ने सोमवार को ओपन मार्केट के जरिए से कंपनी के 6,785 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन संचालित करने वाली कंपनी के को-फाउंडर ने इंडिगो के 2.25 करोड़ शेयर यानी 5.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। शेयर बिक्री तीन किस्तों में की गई। शेयरों की बिक्री 3,015.10 रुपये प्रति शेयर से 3,016.36 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई।
क्या है डिटेल
एक अलग डील के जरिए मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी के 21,00,000 शेयर 0.5% हिस्सेदारी 633 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। सोमवार को इंडिगो की पैरेंट कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.6% बढ़कर 3,214.25 रुपये पर बंद हुए। राकेश गंगवाल, उनकी पत्नी शोभा गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट के पास दिसंबर 2022 में एयरलाइन में करीब 34% हिस्सेदारी थी।
यह भी पढ़ें- ₹4200 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, पस्त बाजार में तूफान बना भाव
भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी के सह-संस्थापक गंगवाल ने कहा था कि वह फरवरी 2022 में बोर्ड से हटने के बाद धीरे-धीरे कंपनी में हिस्सेदारी कम कर देंगे। शोभा गंगवाल एयरलाइन से पूरी तरह बाहर हो गई हैं। दिसंबर 2023 तक, राकेश गंगवाल के पास इंडिगो के तहत भारत के सबसे बड़े एयर कैरियर में 11.72% हिस्सेदारी थी और उनके परिवार के ट्रस्ट - द चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट के पास 13.5% हिस्सेदारी थी।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।