Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian rupee 73 mark against the dollar for first time

डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार पहुंचा 73 के पार

कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच आयातकों की बढ़ी डॉलर मांग से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर के भी नीचे आ गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती...

डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार पहुंचा 73 के पार
नई दिल्ली, एजेंसी Wed, 3 Oct 2018 11:44 AM
हमें फॉलो करें

कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच आयातकों की बढ़ी डॉलर मांग से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर के भी नीचे आ गया।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 43 पैसे टूटकर 73.34 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,842 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

कच्चा तेल के 85 डॉलर प्रति बैरल के पार कर जाने तथा विदेशी निवेशकों की सतत निकासी से निवेशक आशंकित रहे। सोमवार को रुपया 43 पैसे गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था।

कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग मजबूत होने के अलावा राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंता तथा विदेशी निवेशकों की जारी निकासी ने घरेलू मुद्रा को कमजोर किया।गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहा था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें