Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency share continuously down 5 percent lower circuit 32 rupees ipo price - Business News India

एनर्जी कंपनी के शेयर में भूचाल: लगातार 5 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, ₹32 पर आया था IPO, 400% का दे चुका रिटर्न

IREDA share price: बीते साल नवंबर महीने में लिस्टिंग के बाद से सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने निवेशकों को लगातार मुनाफा दिया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 10:52 AM
share Share
पर्सनल लोन

IREDA share price: बीते साल नवंबर महीने में लिस्टिंग के बाद से सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने निवेशकों को लगातार मुनाफा दिया। हालांकि, बीते कुछ दिनों से यह शेयर बिकवाली मोड में है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी यह शेयर 162 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 5% लुढ़का और इसमें लोअर सर्किट लगा। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

IREDA के शेयर क्यों गिर रहे हैं
सेंट्रम ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के नीलेश जैन ने कहा- इरेडा के शेयरों ने हाल ही में अच्छी रैली दी है और जब यह ऊपर की ओर बढ़ रहा था तो इसमें मुनाफावसूली का अनुमान था। उन्होंने कहा कि इरेडा के शेयर पहले से ही काफी ज्यादा खरीदे गए थे। जब से यह सूचीबद्ध हुआ है, यह लगातार बढ़ रहा है और 215 रुपये की ऊंचाई को छू गया। इस एकतरफा तेजी के बाद सुधार होना तय था।

यह भी पढ़ें- लगातार टूट रहा था रेलवे का यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 15% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹180 तक जाएगा भाव

टारगेट प्राइस क्या है
नीलेश जैन ने कहा कि इरेडा के शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा है और कोई नहीं जानता कि यह कहां रुकेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसमें गिरावट जारी रही, तो यह संभावित रूप से 140 रुपये या इसके आसपास तक पहुंच सकता है। एक्सपर्ट निवेशकों को अभी खरीदारी से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि इरेडा के शेयरों ने पिछले साल 29 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी। यह  पीएसयू स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर 50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जबकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 32 रुपये था, जिससे 56 प्रतिशत का लिस्टिंग लाभ हुआ। यह शेयर 400 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
इरेडा के शेयरों ने 6 फरवरी को 215 रुपये का सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया।

यह भी पढ़ें- जिंदल ने जापान की कंपनी के साथ की डील, ₹5500 करोड़ के निवेश का ऐलान, आपके पास हैं कंपनी के शेयर?

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे
हाल ही इरेडा ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 67 प्रतिशत उछाल के साथ 335.54 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 200.75 करोड़ रुपये रहा था। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।


 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें