Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian economy forecasts 5 point 9 percent decline in 2020 said United Nations

कोविड-19 महामारी के बीच 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020 के दौरान 5.9 फीसद की कमी आने का अनुमान है और चेतावनी दी गई कि वृद्धि अगले साल भी पटरी...

Drigraj Madheshia एजेंसी,   संयुक्त राष्ट्र,Wed, 23 Sep 2020 11:10 AM
हमें फॉलो करें

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020 के दौरान 5.9 फीसद की कमी आने का अनुमान है और चेतावनी दी गई कि वृद्धि अगले साल भी पटरी पर लौट सकती है, लेकिन संकुचन के चलते स्थाई रूप से आय में कमी होने की आशंका है।  अंकटाड की 'व्यापार एवं विकास रिपोर्ट 2020 में मंगलवार को कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है और महामारी पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 फीसद की कमी होगी।  वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की गंभीर तस्वीर खींचते हुए अंकटाड ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ''संक्षेप में ब्राजील, भारत और मैक्सिको की अर्थव्यवस्थाओं के पूरी तरह ढह जाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था जूझ रही है। घरेलू गतिविधों के सिकुड़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर हो रहा है। इस साल व्यापार करीब 20 फीसद घट जाएगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में करीब 40 फीसद और विदेश से धन-प्रेषण में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमी आएगी।

दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में 4.8 फीसद की कमी आएगी

अंकटाड का अनुमान है कि 2020 के दौरान दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में 4.8 फीसद की कमी आएगी और अगले साल ये 3.9 फीसद रह सकता है। इसी तरह 2020 के दौरान भारत की जीडीपी में 5.9 फीसद की कमी का अनुमान जताया गया है, जबकि अगले साल यह 3.9 फीसद रह सकती है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि सख्त लॉकडाउन के चलते भारत 2020 में मंदी की गिरफ्त में रहेगा, हालांकि 2021 के दौरान इसमें सुधार होने की उम्मीद है। 

चालू वित्त वर्ष 2020-21 में ऐसी होगी भारत की वृद्धि दर

रेटिंग एजेंसी वृद्धि दर (फीसद)
एसएंडपी -9
मूडीज -11.5
फिच -10.5
गोल्डमैन सैश -14.8
इंडिया रेटिंग्स -11.8
क्रिसिल -9
एडीबी -9

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें