ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessIndia IIP data for Sept out industrial production rises forex drops sharp decline in gold reserves Business News India

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में आया उछाल, विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट

केंद्रीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार चार नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.087 अरब डॉलर घटकर 529.994 अरब डॉलर पर आ गया।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में आया उछाल, विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 06:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सितंबर में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) सितंबर, 2021 में 4.4 प्रतिशत बढ़ा था। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन सितंबर, 2022 में 1.8 प्रतिशत बढ़ा। समीक्षाधीन अवधि में माइनिंग सेक्टर उत्पादन 4.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़ा।

विदेशी मुद्रा भंडार का हाल: केंद्रीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार चार नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.087 अरब डॉलर घटकर 529.994 अरब डॉलर पर आ गया। बता दें कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

आपको बता दें कि इस दौरान सोने का भंडार 705 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 37.057 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें