Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Income Tax refunded Rs 2 point 13 lakh crore to taxpayers

Income Tax: करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये किए वापस

आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.24 करोड़ करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर राशि वापस किए हैं। इसके तहत एक अप्रैल, 2020 से 22 मार्च, 2021 के बीच व्यक्तिगत आयकर मद में...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 26 March 2021 08:49 AM
हमें फॉलो करें

आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.24 करोड़ करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर राशि वापस किए हैं। इसके तहत एक अप्रैल, 2020 से 22 मार्च, 2021 के बीच व्यक्तिगत आयकर मद में 79,483 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 1.34 करोड़ रुपये वापस किए गए।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, 'सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच 2.24 करोड़ करदाताओं को 2,13,823 करोड़ रुपये से अधिक की कर राशि लौटायी है। इसमें आयकर मद में 2,21,92,812 मामलों में 79,483 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 2,22,188 मामलों में 1,34,340 करोड़ रुपये लौटाए गए।

- करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये वापस किए

- आयकर विभाग ने 2.24 करोड़ करदाताओं को रिफंड दिया

- व्यक्तिगत आयकर मद में 79,483 करोड़ रुपये वापस किए

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें