
लॉकडाउन में आयकर विभाग ने रिफंड के रूप में जारी किए 62,361 करोड़ रुपये, 20.44 लाख करदाताओं को दी राहत
संक्षेप: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20.44 लाख करदाताओं को रिफंड के रूप में 62,361 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। यह रकम लॉकडाउन के दौरान रिफंड की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।...
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20.44 लाख करदाताओं को रिफंड के रूप में 62,361 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। यह रकम लॉकडाउन के दौरान रिफंड की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने कहा है, " इनकम टैक्स विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच रिफंड को लेकर औसतन हर सेकेंड 76 केसों का निपटान किया।वह भी केवल 56 दिनों में। " आज बोर्ड ने बताया कि 20 लाख 44 हजार से ज्यादा केसों को निपटाते हुए 62361 करोड़ रुपये रिफंड के रूप में जारी किए जा चुके हैं।

सीबीडीटी के मुताबिक करदाताओं के 1,907,853 मामलों में 23,453.57 करोड़ रुपये का रिफंड और इस अवधि के दौरान 136,744 मामलों में 38,908.37 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए। सीबीडीटी ने आगे कहा कि रिफंड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए गए हैं और करदाताओं के बैंक खातों में सीधे जमा किए गए हैं। सीबीडीटी ने इन रिफंड मामलों में कहा, "किसी भी करदाता को रिफंड के लिए विभाग के किसर अधिकारी से संपर्क नहीं करना पड़ा। उन्हें अब सीधे उनके बैंक खातों में रिफंड मिल गया।'
सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा है कि वे विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब तुरंत दें जिससें उनके मामलों में कर रिफंड तेजी से जारी किया जा सके। आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। विभाग ने आठ अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उसने पांच लाख रुपये तक के आयकर रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।





