Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Income Tax department refunds Rs 62361 crore during COVID 19 lockdown days said CBDT 76 case per second
लॉकडाउन में आयकर विभाग ने रिफंड के रूप में जारी किए 62,361 करोड़ रुपये, 20.44 लाख करदाताओं को दी राहत

लॉकडाउन में आयकर विभाग ने रिफंड के रूप में जारी किए 62,361 करोड़ रुपये, 20.44 लाख करदाताओं को दी राहत

संक्षेप: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20.44 लाख करदाताओं को रिफंड के रूप में 62,361 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। यह रकम लॉकडाउन के दौरान रिफंड की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।...

Fri, 3 July 2020 01:31 PMDrigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20.44 लाख करदाताओं को रिफंड के रूप में 62,361 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। यह रकम लॉकडाउन के दौरान रिफंड की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने कहा है, " इनकम टैक्स विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच रिफंड को लेकर औसतन हर सेकेंड 76 केसों का निपटान किया।वह भी केवल 56 दिनों में। " आज बोर्ड ने बताया कि  20 लाख 44 हजार से ज्यादा केसों को निपटाते हुए 62361 करोड़ रुपये रिफंड के रूप में जारी किए जा चुके हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीबीडीटी के मुताबिक करदाताओं के 1,907,853 मामलों में 23,453.57 करोड़ रुपये का रिफंड और इस अवधि के दौरान 136,744 मामलों में 38,908.37 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए। सीबीडीटी ने आगे कहा कि रिफंड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए गए हैं और करदाताओं के बैंक खातों में सीधे जमा किए गए हैं। सीबीडीटी ने इन रिफंड मामलों में कहा, "किसी भी करदाता को रिफंड के लिए विभाग के किसर अधिकारी से संपर्क नहीं करना पड़ा। उन्हें अब सीधे उनके बैंक खातों में रिफंड मिल गया।'

सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा है कि वे विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब तुरंत दें जिससें उनके मामलों में कर रिफंड तेजी से जारी किया जा सके। आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है।  विभाग ने आठ अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उसने पांच लाख रुपये तक के आयकर रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है। 

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।