ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessImportant news for Sahara investors Who Will Get rs 25000 Crore Funds Lying In SEBI Account

सहारा के निवेशकों का सेबी पास रखा ₹25000 करोड़ किसे मिलेगा? क्या है मोदी सरकार की योजना?

Sahara Refund Latest News: अगर निवेशक अपने फंसे पैसे का क्‍लेम करता है तो उसे रिफंड मिलेगा। अगर सेबी किसी निवेशक का पता नहीं इस कोष इस्‍तेमाल गरीब कल्‍याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।

सहारा के निवेशकों का सेबी पास रखा ₹25000 करोड़ किसे मिलेगा? क्या है मोदी सरकार की योजना?
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 05:47 AM
ऐप पर पढ़ें

सहारा समूह की दो कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को रिफंड दिलाने के लिए अलग कोष बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सेबी के पास जमा सहारा के फंड को सरकार के समेकित कोष (Consolidated Fund of India) में हस्तांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सेबी पूरी प्रक्रिया पर कानूनी सलाह ले रहा है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के लिए पैसे ट्रांसफर करना बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से ट्रांसफर की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। 

फंड बनाने का क्या मकसद

इस पूरी कवायद का मकसद है कि अगर बाद में कोई निवेशक, जिसका पैसा इन कंपनियों में फंसा था, वो क्‍लेम करता है तो उसे रिफंड दिया जा सके है। यह भी बताया जा रहा है कि यदि अगर सेबी अपने सभी माध्‍यमों के सत्‍यापन से किसी निवेशक का पता नहीं ढूढ़ पाता है तो इस कोष इस्‍तेमाल गरीब कल्‍याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।

2.5 लाख निवेशकों का लगभग ₹ 230 करोड़ वापस

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने  एनडीवी से कहा है," 2.5 लाख निवेशकों को लगभग ₹ 230 करोड़ का भुगतान हो चुका है। पोर्टल पर नए रजिस्ट्रेशन अभी भी हो रहे हैं, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि सेबी से पैसा Consolidated Fund of India में ट्रासंफर कर दिया जाएगा। "

यह भी पढ़ें: सुब्रत रॉय के निधन के बाद सहारा से जुड़े मामले पर आया सेबी का बयान, जानें क्या कहा माधबी पुरी बुच ने

गौरतलब है कि सहारा समूह से करीब 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक वसूल किए गए थे। इसके बाद 31 मार्च 2023 तक करीब 138 करोड़ रुपये ही निवेशकों को लौटाए गए थे। इसके लिए सरकार ने पोर्टल भी शुरू किया था। बाकी बचा हुआ पैसा सरकारी बैंक में जमा करवाया गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि अगर सत्यापन के बाद भी निवेशकों की पहचान नहीं होती है तो सरकार के पास इस तरह के कोष को जमा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें