Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Important news for PNB Bank customers checkbook rules will change from April 1

पीएनबी बैंक के ग्राहकों के लिए अहम खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे चेकबुक से जुड़े नियम

अगर आपका भी बैंक खाता देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो ये खबर आपके लिए काम की खबर है। पीएनबी बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना अपने...

पीएनबी बैंक के ग्राहकों के लिए अहम खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे चेकबुक से जुड़े नियम
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 25 Feb 2021 10:59 AM
हमें फॉलो करें

अगर आपका भी बैंक खाता देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो ये खबर आपके लिए काम की खबर है। पीएनबी बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी की है। पीएनबी बैंक ने पुराने आईएफएससी कोड (IFSC) और एमआईआरसी कोड(MICR) को 31 मार्च तक बदलने के निर्देश दिये हैं। 

पीएसयू बैंक ने सभी बैंक खाता धारकों को पुराने आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड को बदलवाने की अपील की है। ऐसा नहीं करने पर 31 मार्च 2021 के बाद से पुराने कोड के साथ खाताधारक पैसों का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। सरकार ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया था जिसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहकों को नई चेकबुक, नया आईएफएससी और एमआईसीआर कोड लेने के लिए पीएनबी कह रहा है। बैंक ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी है।

— Punjab National Bank (@pnbindia) January 23, 2021

इन नंबर पर फोन करके ले सकते हैं जानकारी 
इस बारे में किसी भी तरह की जानकरी बैंक टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर ले सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें