Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़impact of Iran US tension on share market 7 companies market cap increased by Rs 32020 crore in last week

ईरान-अमेरिका तनाव और Sensex: शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने काटी 32,020 करोड़ की चांदी

ईरान-अमेरिका के बीच पिछले दिनों उपजे तनाव से घरेलू शेयर बाजार में खूब उठा-पटक हुई। सप्ताह की शुरुआत में भारी गिरावट के बाद बाजार संभला तो बीेते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2020 11:18 AM
हमें फॉलो करें

ईरान-अमेरिका के बीच पिछले दिनों उपजे तनाव से घरेलू शेयर बाजार में खूब उठा-पटक हुई। सप्ताह की शुरुआत में भारी गिरावट के बाद बाजार संभला तो बीेते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 32,020.12 करोड़ रुपये बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक इजाफा हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी वृद्धि हुई। हालांकि, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि

बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 8,270.31 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,812.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,624.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,81,118.53 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,412.03 की वृद्धि के साथ 4,22,950.16 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,092.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,21,856.51 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,046.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,30,721.69 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 985.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,49,517.89 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 587.87 करोड़ रुपये चढ़कर 4,25,020.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ऐसी रही बाजार की चाल

तारीख सेंसेक्स निफ्टी
6 जनवरी 2020 -788 -234
7 जनवरी 2020 193 60
8 जनवरी 2020 -51 -28
9 जनवरी 2020 635 191
10 जनवरी 2020 147 40

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,336.45 करोड़ रुपये घटा

हालांकि, इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,336.45 करोड़ रुपये घटकर 3,14,393.82 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,338.69 करोड़ रुपये गिरकर 2,96,520.22 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 553.1 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,92,528.79 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।  बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135.11 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

(इनपुट : भाषा)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें