Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़impact of election result 2022 stock market jumped in the initial trend of counting Sensex opened above 56000 - Business News India

चुनावी नतीजों से गदगद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 55 हजार अंक के पार, निफ्टी भी गुलजार

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये तस्वीर अब साफ हो चुकी है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त से भारतीय शेयर बाजार रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़ा है। यही वजह है कि सप्ताह के...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 03:52 PM
हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये तस्वीर अब साफ हो चुकी है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त से भारतीय शेयर बाजार रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़ा है। यही वजह है कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 1.50 फीसदी या 817 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 55,465 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 250 अंक या 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 16,595 अंक के स्तर पर ठहरा। आपको बता दें कि लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सबसे अधिक बढ़ोतरी एचयूएल में रही। एचयूएल का शेयर भाव 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं, टाटा स्टील में भी 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। इसके अलावा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा सबसे आगे रही।

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 653 अंक या 2 फीसद की उछाल के साथ 33286 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक में 3.59 फीसद की छलांग लगाकर 13255 के स्तर पर। वहीं, एसएंडपी में भी 2.57 की उछाल दर्ज की गई। यह 107 अंकों की जबरदस्त छलांग के साथ 4277 के स्तर पर बंद हुआ। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। 
 

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़ा

यूक्रेन संकट दूर करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों से उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों के अनुकूल रुख से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। तीस शेयरों वाले सूचकांक की शुरुआत सकारात्मक हुई और निवेशकों के समर्थन से एक समय यह 1,469.64 अंक तक की बढ़त लेने में सफल रहा। हालांकि, बाद में थोड़ा मुनाफावसूली होने से इसमें कुछ कमी आई। कारोबार के अंत में यह 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ। भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला कायम है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 8,142.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 331.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत तक की देखी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं। इन कंपनियों के शेयर 5.56 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए। सर्वाधिक 5.56 प्रतिशत के लाभ में एशियन पेंट्स रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 3.29 प्रतिशत का लाभ रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें