Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़impact of delhi results on share market sensex open with 350 points nifty also on rock

सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 41,216 व निफ्टी 12,107 पर बंद

नई दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों से पहले आज शुरुआती रूझान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखी। इसका असर आज 11 फरवरी 2020 को शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 41,216 व निफ्टी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2020 03:58 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों से पहले आज शुरुआती रूझान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखी। इसका असर आज 11 फरवरी 2020 को शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 41,216 व निफ्टी भी 12,107 पर बंद हुआ। बता दें सेंसेक्स 326.77 अंकों की उछाल के साथ 41,306.39 स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 87.70 अंकों की तेजी के साथ 12,119.20 के स्तर पर खुला। 10 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 404.78 अंक जबरदस्त उछाल के साथ 41,384.40 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 12,157.20 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी अभी 125.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

प्री ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 71 अंकों की बढ़त के साथ खुला और यह 41,051 के स्तर पर पहुंच गया। जल्द ही यह 163 अंकों तक उछल कर 41143 के स्तर पर ट्रेड करने लगा। 

impact of delhi results on share market sensex jumps  sensex news

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए थे। बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162 अंक लुढ़क कर 40979 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक फिसलकर 12031 पर बंद हुआ। टीसीएस, भारती एयर टेल, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, एम एंड एम, इंफ्राटेल, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें