ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessIIFL Wealth Management share hits 52 week high after declared 11 bonus 17 rupee dividend Business News India

1 पर 1 बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और हर शेयर पर ₹17 का मुनाफा: ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़

Q3 FY22 में कंपनी का रेवेन्यू 10% बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया। Q3 FY2 में सालाना रिकरिंग रेवेन्यू साल दर साल (YoY) में 12% बढ़ा है।

1 पर 1 बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और हर शेयर पर ₹17 का मुनाफा: ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 10:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bonus Share & Stock Split: 360 वन वैम (पहले आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और 17 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है। आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (IIFL Wealth Management share) के शेयर आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 52 वीक के नए हाई 2,029.65 रुपये तक पहुंच गए थे।

क्या है कंपनी का ऐलान?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड 17 रुपये प्रति शेयर पर विचार किया है और उसे मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 30 जनवरी, 2023 तय किया गया है। यह अंतरिम लाभांश का भुगतान शनिवार, 18 फरवरी 2023 को या उससे पहले किया जाएगा। इसके अलावा 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी गई है। कंपनी इस सूचना की तारीख से 2 महीने के भीतर यानी 18 मार्च 2023 को या उससे पहले प्रस्तावित सब-डिवीजन को पूरा कर लेगी। स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी ने कहा कि रिटेल निवेशकों की भागीदारी और मार्के में लिक्विडिटी को बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही छोटे निवेशकों के लिए इसे अधिक किफायती बनाना है। साथ ही 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का भी ऐलान किया गया है। 

यह भी पढ़ें- पैसा रखिए तैयार...2 और कंपनी के आएंगे IPO, आपको मिलेगा दांव लगाने का मौका, सेबी ने दी मंजूरी

सितंबर तिमाही के नतीजें
IIFL वेल्थ मैनेजमेंट को दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 12.2% बढ़कर 171.54 करोड़ रुपये हो गया। Q3 FY23 में कुल आय 530.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 570.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 7% कम है। कंपनी के शेयर आज 1.41% गिरकर 1,912.75 रुपये ट्रेड कर रहे हैं। Q3 FY22 में कंपनी का रेवेन्यू 10% बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया। Q3 FY2 में सालाना रिकरिंग रेवेन्यू साल दर साल (YoY) में 12% बढ़ा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें