₹17 में अपने शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, बोनस शेयर और डिविडेंड देने की तैयारी में कंपनी
IFL Enterprises के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की बड़ी वजह बायबैक, Bonus Share और डिविडेंड से जुड़ी इस खबर को माना जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 1 नवंबर को बोर्ड मीटिंग होगी।
IFL Enterprises के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 13.25 रुपये रहा है। IFL Enterprises के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की बड़ी वजह बायबैक, बोनस शेयर और डिविडेंड से जुड़ी इस खबर को माना जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 1 नवंबर को बोर्ड मीटिंग होगी। जिसमें कई अहम फैसले किए जाएंगे।
17 रुपये में अपने शेयर वापस खरीदेगी कंपनी
IFL Enterprises ने बायबैक के लिए 17 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। जोकि आज के इंट्रा-डे हाई से 4.75 रुपये अधिक है। इसी बायबैक की न्यूज ने स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ा दी है। सोमवार को IFL Enterprises के शेयरों में 17 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
बोनस शेयर और डिविडेंड देगी कंपनी!
IFL Enterprises ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि आने वाले बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड और बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा। बता दें, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
2 बार बोनस दे चुकी है कंपनी
इस साल IFL Enterprises ने अप्रैल के महीने में 4 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। इसके अलावा इसी महीने में कंपनी के शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा हुआ था। बता दें, 2022 में योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस मिला था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।