Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If you lose your Pan Card do this work first there will be no problem in the transaction - Business News India

Pan Card खोने पर करें सबसे पहले यह काम, नहीं होगी लेन-देन में कोई दिक्कत 

आज के समय पैन कार्ड (PAN Card) बेहद जरूरी हो गया है। बैंक खाता खोलना हो, आइटीआर दाखिल करना हो, या क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड...

Pan Card खोने पर करें सबसे पहले यह काम, नहीं होगी लेन-देन में कोई दिक्कत 
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Fri, 15 Oct 2021 11:58 AM
हमें फॉलो करें

आज के समय पैन कार्ड (PAN Card) बेहद जरूरी हो गया है। बैंक खाता खोलना हो, आइटीआर दाखिल करना हो, या क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या फिर आप उसे कहीं रखकर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत बिलकुल नहीं है। आप आसानी से अपना ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस-

पैन नंबर से ई-पैन डाउनलोड करने का प्रोसेस 

1- इनकम टैक्स की वेबसाइट incometax.gov.in पर लाॅगइन करें। 

2- सबसे बाईं तरफ 'Our Services' पर क्लिक करें। 

3- 'Instant E PAN' पर क्लिक करें 

4- 'New E PAN' पर क्लिक करें। 

5- अगर आपको पैन नंबर याद नहीं है तो अपना अपना आधार नंबर लिखें।

6- सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढें फिर उसके 'Accept' पर क्लिक करें। 

7- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे लिखें। 

8- अपने सभी डीटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद 'Confirm' करें। 

9- आपके ईमेल आइडी पर आपका पैन पीडीएफ फाॅर्मैट में चला जाएगा। वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आपको अपना पैन नंबर नहीं याद है तब भी आप आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड (e-Pan Crad) डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें