Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़if you beneficiary of pm kisan then Modi government giving 36000 rupees per year

पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो 36000 रुपये दे रही मोदी सरकार

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: पीएम किसान की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे 11 करोड़ से अधिक किसानों के पास 36,000 रुपये सालाना पाने का एक सुनहरा मौका है, वह भी बिना एक पैसा खर्च किए। जी हां,...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 May 2021 01:51 PM
हमें फॉलो करें

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: पीएम किसान की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे 11 करोड़ से अधिक किसानों के पास 36,000 रुपये सालाना पाने का एक सुनहरा मौका है, वह भी बिना एक पैसा खर्च किए। जी हां, सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा है, लेकिन यह सोलह आने सच है। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मोदी सरकार दे रही है। आप 36000 रुपये सलाना पाने के हकदार हैं।

अब तक इतने लोग पा चुके हैं पीएम किसान की किस्त

किस्त

लाभार्थियों की संख्या

सातवीं 10,00,73,306
छठी 10,21,39,365
पांवीं 10,48,95,976
चौथी 8,95,18,477
तीसरी 8,75,80,506
दूसरी 6,63,17,127
पहली 3,16,06,116

स्रोत: https://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।  वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाने का हकदार हो जाएंगे। 

कैसे मिलेंगे 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है, जिसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा,  क्योंकि ऐसे किसान के पूरे दस्तावेज भारत सरकार के पास है।

पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा। यानी जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000  सालाना भी मिलेगा। वैसे अगर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी नहीं हैं तब भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

और कौन ले सकता योजना का लाभ?

किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है। इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा। वहीं अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा।

 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें