If govt does not infuse cash poor will be decimated middle class will be new poor says Rahul Gandhi अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो गरीब तबाह हो जाएंगे और पूंजीपति देश के मालिक बन जाएंगे: राहुल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If govt does not infuse cash poor will be decimated middle class will be new poor says Rahul Gandhi

अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो गरीब तबाह हो जाएंगे और पूंजीपति देश के मालिक बन जाएंगे: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (13 जून) को कहा कि यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था में नकदी नहीं डाली तो गरीब और अधिक पीड़ित होंगे तथा मध्य वर्ग नया गरीब बन जाएगा। राहुल ने एक ट्वीट में कहा,...

Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 14 June 2020 01:08 AM
share Share
Follow Us on
अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो गरीब तबाह हो जाएंगे और पूंजीपति देश के मालिक बन जाएंगे: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (13 जून) को कहा कि यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था में नकदी नहीं डाली तो गरीब और अधिक पीड़ित होंगे तथा मध्य वर्ग नया गरीब बन जाएगा। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, “यदि भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को चालू करने के लिए उसमें नकदी नहीं डाली तो गरीब तो खत्म हो जाएंगे और मध्य वर्ग नया गरीब बन जाएगा। क्रोनी कैपिटलिस्ट्स पूरे देश के मालिक बन जाएंगे।”

राहुल के विचारों का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “अर्थव्यवस्था को जीवित करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने और लोगों के हाथों में पैसे देने की जरूरत है, ताकि मांग बढ़े और आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ें।”

कांग्रेस ने कहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के तहत अर्थव्यवस्था बद से बदतर हो गई है। वित्तमंत्री द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत योजना जनता और उद्योगों की मदद करने से ज्यादा ऋण वितरण का एक जनसंपर्क एक्सरसाइज था। कांग्रेस ने एक बयान में सवाल किया है, “बेरोजगारी पहले से आसमान छू रही थी और कोरोना वायरस संकट ने इसे और बदतर बना दिया है। क्या बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए वित्तमंत्री के पास कोई योजना है?”

बयान में कहा गया है, “भाजपा की आर्थक नीतियां देश के लिए पूरी तरह से एक आपदा रही हैं। कोविड से पहले अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने में विफल रहने के बाद भी वित्तमंत्री ने विशेषज्ञों की आवाज को सुनने से इंकार कर दिया। सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में विफल रही है। और अब अपनी विफलता छिपाने के लिए प्रमुख आर्थिक आंकड़े को छिपाने में व्यस्त है।”

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।