Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Lombard and Karur Vysya Bank tie up for insurance product

ICICI Lombard ने करूर वैश्य बैंक के साथ किया समझौता

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने करूर वैश्य बैंक के साथ रणनीतिक करार किया है। इस करार के जरिए ग्राहकों को बीमाकर्ता के पोर्टफोलियो तक पहुंच प्रदान करेगा और पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2019 02:56 PM
हमें फॉलो करें

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने करूर वैश्य बैंक के साथ रणनीतिक करार किया है। इस करार के जरिए ग्राहकों को बीमाकर्ता के पोर्टफोलियो तक पहुंच प्रदान करेगा और पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए बीमा को सुलभ बनाएगा।

इस करार से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का टारगेट देश में अपनी 779 शाखाओं में फैले बैंक के 8 मिलियन ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मन्त्री ने कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में करूर वैश्य बैंक के साथ एक चैनल के रूप में अच्छा साबित होगा क्योंकि इससे कई अवसर खुलेंगे। ग्राहकों के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। 

करूर वैश्य बैंक के महाप्रबंधक गुरुराजा राव ने कहा कि वह ग्राहकों को शीर्ष बैंकिंग समाधान पेश कर रहे हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी करके वह खुश हैं क्योंकि इससे उनके लिए भी विस्तार के माध्यम खुलेंगे। 
सरकार की ओर से Income Tax में कटौती की उम्मीद कम

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें