Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Bank Q4 consolidated net profit up 2 per cent at Rs 1170 crore

ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा Q4 में 2.45 फीसद बढ़कर 1,170 करोड़ रुपए हुआ

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2018-19 की चौथी तिमाही में 2.45 प्रतिशत बढ़कर 1,170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बैंक का एकल मुनाफा इस दौरान कम हुआ है। वित्त वर्ष 2017-18...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 6 May 2019 08:38 PM
हमें फॉलो करें

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2018-19 की चौथी तिमाही में 2.45 प्रतिशत बढ़कर 1,170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बैंक का एकल मुनाफा इस दौरान कम हुआ है। वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में बैंक को 1,142 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान एकल आधार पर मुनाफा 1,020 करोड़ रुपये से कम होकर 969 करोड़ रुपये पर आ गया।

बैंक के सोमवार को जारी नतीजों के अनुसार उसके एकल मुनाफे में करीब करीब आधा हिस्सा हाल में कर रिफंड पर मिले 440 करोड़ रुपये के ब्याज का योगदान है। पूरे समूह के लाभ में 498 करोड़ रुपये अनुषंगियों के माध्यम से हुआ। बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 33,760.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,784.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक की एकीकृत गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 8.84 प्रतिशत से गिरकर 6.70 प्रतिशत पर आ गयी। शुद्ध एनपीए भी 4.77 प्रतिशत से कम होकर 2.06 प्रतिशत पर आ गया। बैंक के विनिर्दिष्ट कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, '' हमारा मानना है कि हम संपत्ति की गुणवत्ता का वर्तमान चक्र खत्म हो चुका है। एनपीए के आगे न बढ़ने की उम्मीद है।"

उन्होंने कहा कि एनपीए के लिये जाने वाले प्रावधान की लागत अभी 3.50 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है लेकिन इसमें सुधार होगा और यह वित्त वर्ष 2019-20 के बाद सामान्य स्तर पर आ जाएगी। एनपीए बढ़ने से पहले यह लागत एक से 1.20 प्रतिशत हुआ करती थी। बैंक की अनुषंगियों में सामान्य बीमा इकाई की शुद्ध आय आलोच्य तिमाही के दौरान आठ प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। हालांकि जीवन बीमा इकाई की आय कम होकर 261 करोड़ रुपये पर आ गयी। आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 27 प्रतिशत बढ़कर 7,620 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें