Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Bank has revised interest rates on fixed deposits know detail - Business News India

ICICI बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का है प्लान? जान लीजिए नई ब्याज दरें

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। आपको बता दें कि बैंक 7 दिनों से...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Dec 2021 02:42 PM
हमें फॉलो करें

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। आपको बता दें कि बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी की पेशकश करता है। आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5% से 5.50% तक की ब्याज दर दे रह है। ये दरें 16 नवंबर 2021 से लागू हैं।

अलग-अलग अवधि के लिए एफडी की नई ब्याज दर कुछ इस तरह है-
7-14 दिन- 2.50%
15-29 दिन- 2.50%

तीन फीसदी ब्याज कब मिलेगा
30-45 दिन- 3%
46-60 दिन- 3%
61-90 दिन-3%

3.5 फीसदी ब्याज कब मिलेगा
91-120 दिन- 3.5%
121-184 दिन- 3.5%

4.40 फीसदी ब्याज कब मिलेगा
185-210 दिन- 4.40%
211-270 दिन- 4.40%
271-289 दिन- 4.40%
290 दिन-1 साल से कम- 4.40%

4.9 फीसदी ब्याज कब मिलेगा
1 साल-389 दिन- 4.9%
390 दिन-18 माह से कम- 4.9%

इसके बाद अलग- अलग अवधि के लिए ब्याज दर क्रमश: 5 फीसदी, 5.15 फीसदी, 5.35 फीसदी और 5.50 फीसदी है। वरिष्ठ नागरिकों को अन्य की तुलना में 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक ब्याज दर मिलती रहेगी। ताजा संशोधन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3% से लेकर 6.3% तक का ब्याज मिलेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें